राष्ट्रीय

पहलवानों का बड़ा ऐलान- बृजभूषण के खिलाफ अब सड़क पर नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवान अब अपनी लड़ाई सडक़ पर नहीं ब्लकि कोर्ट में लड़ेंगे। बता दें, भारत की कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। वहीं बृजभूषण पर मुकदमा दर्ज करने फिर गिरफ्तारी के लेकर पिछले पांच महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। वहीं अब साक्षी मलिक ने ट्वीट कर रविवार को घोषणा की कि वे अपनी लड़ाई सडक़ के बजाय कोर्ट में लड़ेंगी। ट्वीट में कहा गया कि इस मामले में, पहलवानों का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएगी, सडक़ पर नहीं।

कुछ मिनट बाद, विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने ट्वीट किया कि वे कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई में सुधार के संबंध में, वादे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम 11 जुलाई के चुनावों के संबंध में सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरा होने का इंतजार करेंगे।

दरअसल साक्षी मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार के साथ 7 जून को हुई बातचीत में उन्होंने पहलवानों से जो वादे किए उनपर अमल किया। इस कड़ी में छह महिला पहलवानों द्वारा लगाये गए उत्पीडऩ और यौन शोषण के शिकायतों पर दर्ज स्नढ्ढक्र की दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। उन्होंने लिखा कि इस केस में न्याय मिलने तक पहलवानों की लड़ाई सडक़ की जगह कोर्ट में जारी रहेगी।

इसके अलावा साक्षी मलिक ने लिखा कि नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया भी वादे के अनुसार शुरू कर दी गई है। इसमें चुनाव भी 11 जुलाई को होना तय किया गया है. अब इस संबंध में सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *