भारत में अक्तूबर और नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का एक मुकाबला धर्मशाला में खेल सकती है टीम इंडिया
हिमाचल प्रदेश। भारत में अक्तूबर और नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के तीन से चार मैचों की मेजबानी का मौका धर्मशाला को मिल सकता है। भारतीय टीम भी टूर्नामेंट का एक मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेल सकती है। आईसीसी की ओर वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसी माह सात जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस दौरान अक्तूबर से भारत में होने वनडे क्रिकेट विश्व कप के मैचों का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। धर्मशाला स्टेडियम को विश्व कप के मैच मिलने में इसकी खूबसूरती के साथ इसकी नई आउटफील्ड का हाथ भी रहेगा।
जिसे हाल ही में हुए आईपीएल मैचों में भी अच्छा रिस्पांस मिला है। यहां पर देश और विदेशी मेहमान आना पसंद करते हैं। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के तीन से चार मैच मिलने की उम्मीद है। उम्मीद यह भी रहेगी भारतीय टीम का एक मैच धर्मशाला स्टेडियम के खाते में आए। जल्द ही आईसीसी की ओर वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई आउटफील्ड बनने के बाद स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भी मजबूत हो गया है। अब बारिश के बाद स्टेडियम को 15 से 20 मिनट में फिर से खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।