पाक्सो ऐक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा से निष्कासित मुकेश बोरा गिरफ्तार
आरोपी मुकेश बोरा को यूपी से किया गिरफ्तार
नैनीताल। रेप और पाक्सो ऐक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा से निष्कासित नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को आख़िरकार नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को यूपी से गिरफ्तार किया है।
पूर्व भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में कार्यरत विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में करीब 25 दिन पहले लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था। मुकेश बोरा ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश भी जारी हुए थे, पुलिस ने बीते दिनों ही मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है। बावजूद उसके मुकेश बोरा का कोई सुराग नहीं लग रहा था। जिसे आज नैनीताल पुलिस ने दबोच लिया है।
इससे पहले मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए जहां कांग्रेस जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही थी तो वही मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए अब भाजपा के लोग भी सामने आने लगे थे।