आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी दरों में किया बदलाव, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़, नई दरें 17 फरवरी से प्रभावी हो गई है। बैंक के अनुसार, नई एफडी दरें 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए लागू हैं। दरों में बदलाव के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि आम नागरिकों को अधिकतम 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एफडी शुरू करने के लिए नागरिक मिनिमम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 3 प्रतिशत के ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जबकि 30 दिन से 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 3.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। इसके अलावा 46 दिनों से 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि 91 दिनों से 184 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
वहीं, 185 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 271 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। एक साल से लेकर पंद्रह महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 15 महीने से दो साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.2 की ब्याज दर मिलेगी।