भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, मैच जीतकर सीरीज बराबर करने उतरेगी भारत
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में आज (12 अगस्त) को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज से सीरीज के अंतिम दो टी20 फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे। इससे पहले तीन टी20 मैचों में वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब चौथे मैच में टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने के लिए उतरेगी। उसने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दे दिए हैं। भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान चार में जीत हासिल हुई। एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच में बेनतीजा रहा था। भारत फ्लोरिडा में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। वह पिछले चार मैच में यहां जीता है।
मैच के शुरू में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है जिसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली सीरीज जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और बेहतर एकजुट प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे।