राजनीति

चुनावी बॉन्ड स्कीम रद्द होने पर भड़की कांग्रेस, यहां देखें क्या बोले कांग्रेस नेता

नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड योजना पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था। आज इस बात पर मुहर लग गई है।’ सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया और कहा कि यह संविधान प्रदत्त सूचना के अधिकार और बोलने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं और इसे ठुकरा दिया है। बीजेपी सरकार को अब यह बताना होगा कि उन्होंने कहां और किससे पैसा लिया।.’

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की बहुप्रचारित चुनावी बॉन्ड योजना को संसद द्वारा पारित कानूनों के साथ-साथ भारत के संविधान दोनों का उल्लंघन माना है। लंबे इंतजार के बाद फैसला बेहद स्वागत योग्य है, यह नोट के मुकाबले वोट की स्थिति मजबूत करेगा। मोदी सरकार चंदादाताओं को विशेषाधिकार देते हुए अन्नदाताओं पर किसी भी तरह का अत्याचार कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *