उत्तराखंड

केदार आपदा में लापता हिमांशु नेगी के घर पहुंचे सीएम धामी

सीएम ने सर्च अभियान में तेजी लाने के दिये निर्देश

गैरसैंण। सीएम ने केदार आपदा में लापता भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी के परिवारजनों से भेंट कर कहा कि हिमांशु की खोजबीन जारी है। भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी 31 जुलाई से गौरीकुण्ड – केदारनाथ मार्ग से लापता चल रहे हैं। 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद से वे लापता हैं।

मंगलवार को नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने 22 साल के हिमांशु नेगी के परिजनों से भेंट कर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि सर्च अभियान में और तेजी लाई जाय।

उन्होंने हिमांशु नेगी के परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल सर्च अभियान में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने हिमांशु नेगी के पिताजी नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी और माताजी से मुलाक़ात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें, राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा और जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *