बस चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा
आरोपी को चोरी की बस के साथ पुलिस ने धर दबोचा
देहरादून। रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते 25 सितम्बर को रविन्द्र सिह मान (निवासी 38 मान निवास रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला) ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125, जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन पर खडी की गयी थी। इस बस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है।
तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0स0 213/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा चोरी किये गये वाहन की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसओजी देहात एव रायवाला पुलिस की टीमें गठित की गयी।
पुलिस ने घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चेक करते हुए व मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गयी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125 को बरामद किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। और ड्राइवरी का कार्य करता है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
(1)- विनोद कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर पो0 व थाना निगोही तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, उम्र 40 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
(1)-बस संख्या यू0के0-08- पीए-1125
(बस की कीमत लगभग 22,00000/- (बाइस लाख) रुपये )
पुलिस टीम :-
(1) होशियार सिह पंखोली, प्रभारी निरीक्षक रायवाला
(2) उ0नि0 कुशाल सिह रावत,
(3) उ0नि0 बिनेश कुमार
(4) कानि0 78 सुबोध नेगी
(5) कानि0 1161 अनीत कुमार
(6) कानि0 1392 अर्जुन
एसओजी टीम
(1) उ0नि0 दीपक धारीवाल, एसओजी प्रभारी ग्रामीण,
(2) कानि0 नवनीत सिह नेगी
(3) कानि0 कमल जोशी
(4) कानि0 मनोज