मनोरंजन

भूल भुलैया 2- तमिल में बनेगा इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक, सिंघम के निर्माता लगाएंगे दांव

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जहां अब भूल भुलैया 3 की तैयारी चल रही है, वहीं खबर है कि दूसरे भाग की लोकप्रियता देख अब इसे तमिल में बनाया जा रहा है, ताकि तमिल भाषी दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकें। भूल भुलैया के बाद भूल भुलैया 2 को भी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब साउथ के निर्माता इसी लोकप्रियता को अपनी फिल्म में भुनाना चाहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिष्ठित निर्माता ज्ञानवेल राजा ने फिल्म को बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं। वह तमिल रीमेक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ज्ञानवेल के अलावा साउथ के दूसरे निर्माता भी अधिकार हासिल करने की दौड़ में शामिल थे। ज्ञानवेल ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। अब बेशक उन दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा, जो भूल भुलैया 2 के तमिल संस्करण की राह देख रहे थे।

ज्ञानवेल ने कहा ,हां, मैंने भूल भुलैया 2 के साउथ रीमेक राइट्स खरीदे हैं। मेरा मानना है कि यह एक अलग अंदाज में यहां बताई जाने वाली एक अच्छी कहानी साबित होगी। फिल्म के लिए कलाकारों का चयन मैंने अभी नहीं किया है। कास्टिंग प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कलाकारों के नाम पर मोहर लगेगी। ज्ञानवेल प्रोडक्शन कंपनी स्टूडियो ग्रीन के मालिक हैं। उन्होंने परुथीवीरन, सिंघम, नान महान अल्ला, सिरुथाई और मद्रास जैसी कई यादगार फिल्में बनाई हैं।
भूल भुलैया 2 ने शानदार प्रदर्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड बनाए थे। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। सिनेमाघर लगातार हाउसफुल जा रहे थे। कार्तिक की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में पड़े सूखे को खत्म कर दिया था। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे। अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी थी।

भूल भुलैया 2 2007 में आई कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की दूसरी कड़ी है। यह सुपरस्टार मोहनलाल की हिट मलयालम फिल्म मणिचित्राथझु का हिंदी रीमेक है, जो 1993 में रिलीज हुई थी। ओरिजनल फिल्म में मोहनलाल एक मनोचिकित्सक की भूमिका में थे। वह एक राजमहल में अपने दोस्त की पत्नी की मदद के लिए आते हैं, जिनकी मानसिक सेहत ठीक नहीं है। भूल भुलैया में अक्षय कुमार का यही किरदार था, जिसमें उनकी एक्टिंग और कॉमेडी की खूब तारीफ हुई। शाहरुख खान की मैं हूं ना साउथ में ऐगन नाम से बन चुकी है। मुन्ना भाई एमबीबीएस  का रीमेक शंकर दादा एमबीबीएस  नाम से बन चुका है। 3 इडियट्स, नानबन तो दबंग, गब्बर सिंह नाम से साउथ के दर्शकों के बीच आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *