सीएम धामी का ऐलान- चार मैदानी जिलों में बनेंगे साइकिल ट्रैक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य के चार मैदानी जिलों में 50-50 किमी लंबे साइकिल ट्रैक बनाएं जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड में स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में धामी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल में 50-50 किमी के साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। अन्य नौ जिलों में ट्रैक बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके साथ ही नदियों को पुनर्जीवित करने और चाल-खाल संरक्षण के लिए राज्य में स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में प्रत्येक जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाने और इस दिशा में विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान के लिए जन सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल, हवा, मिट्टी एवं पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को ध्यान देना होगा।