फेसबूक और इस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 699 रुपए
मेटा वेरिफाइड भारत में लॉन्च
नई दिल्ली। ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए अब लोगों को सब्सक्रिप्शन के पैसे देने पड़ते हैं। ठीक उसी तरह अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अब लोगों को ब्लू टिक के लिए एक सब्सक्रिप्शन चार्जेस देने होंगे। दरअसल सोशल मीडिया कंपनी मेटा की ओर से इसकी वेरिफाइड सेवा को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसके बाद इसके फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ब्लू वेरिफिकेशन टिक खरीद पाएंगे। यह सेवा मोबाइल ऐप्स के लिए लॉन्च की गई है और यूजर्स को वेरिफिकेशन टिक के लिए ऐप पर 699 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मेटा की योजना अगले कुछ महीनों में वेब पर 599 रुपये प्रतिमाह में यह सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की है।
मेटा वेरिफेकेशन आज से भारत में शुरू हो गया है। ऐसे में लोग इंस्टाग्राम या फेसबुक का ब्लू पैसे देकर खरीद रहे हैं।
रूद्गह्लड्ड ने अपने बयान में कहा कि लोग आईओएस और एंड्रॉइड पर 699 रुपये की मासिक सदस्यता खरीद सकते हैं। आने वाले महीनों में, हम 599 रुपये प्रति माह के लिए एक वेब खरीद विकल्प भी पेश करेंगे। वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से वेरिफाई करना होगा।
सब्सक्रिप्शन के ऐलान के सात ही कंपनी ने कहा है कि कंपनी वैश्विक स्तर पर कई देशों में अपने शुरुआती परीक्षण के अच्छे परिणाम देखने के बाद भारत में मेटा वेरिफिकेशन के अपने परीक्षण का विस्तार कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वेरिफिकेशन के लिए अकाउंट्स को खातों को मिनिमम शर्तों को पूरा करना होगा।
वेरिफिकेशन को अप्लाई करने के लिए सरकारी आईडी जमा करनी होगी जो उनके द्वारा आवेदन किए जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती हो। कंपनी ने कहा कि हम क्रिएटर्स के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराना आसान बनाना चाहते हैं ताकि वे ढ्ढठ्ठह्यह्लड्डद्दह्म्ड्डद्व या स्नड्डष्द्गड्ढशशद्म पर अपनी कम्यूनिटी को मजबूत कर सकें। मेटा ने कहा कि ऐसे खातों में भी कोई बदलाव नहीं होगा जो पहले वेरिफाई किए गए थे।